फिल्म आदिपुरुष हाल ही में रिलीज हो गई है। बता दें इस फिल्म पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपनी घटिया राजनीति के लिये मां सीता और राम का अपमान कर रही है। मां सीता, श्री राम और हनुमान का नाम लेते ही सभी हिंदुओं का सिर सम्मान से झुकता है। हमारे भगवान पर घटिया फिल्म बनाने का काम किया है।
हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का काम किया
आपको बता दें कि संजय सिंह ने कहा, “फिल्म के डायलॉग घटिया हैं। ऐसे घटिया डायलॉग से हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। एक सीन कल्पना के आधार पर है कि माता सीता को छुरी मार दी जाती है। कल्पना के आधार पर क्या कुछ भी दिखा सकते हो। कल्पना के आधार पर रामचरितमानस के आधार को बदल दोगे.”
कुछ डायलॉग के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा रहा
साथ ही संजय सिंह ने पीएम मोदी से माफी की मांग करते हुए कहा, “बीजेपी नेताओं को भगवान का अपमान करने के लिए सभी हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए.” रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस दौरान कई सिनेमाघरों में दर्शकों की काफी भीड़ रही। हालांकि, फिल्म को इसके वीएफएक्स की गुणवत्ता और कुछ डायलॉग के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है।