मछुआरों की चिंताओं और मत्स्यपालन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी कांग्रेस : राहुल गांधी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मछुआरों की चिंताओं और मत्स्यपालन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी कांग्रेस : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी मछुआरों की चिंताओं और मत्स्यपालन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी मछुआरों की चिंताओं और मत्स्यपालन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी। उन्होंने कांग्रेस की इकाई ‘ऑल इंडिया फिशरमेन कांग्रेस’ के नेताओं के साथ संवाद के दौरान यह टिप्पणी की। ऑल इंडिया फिशरमेन कांग्रेस’ की राष्ट्रीय कार्यकारणी की यहां बैठक भी हुई। 
मछुआरों के विभिन्न मुद्दों पर रिपोर्ट तैयार करें
पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राहुल गांधी ने ‘ऑल इंडिया फिशरमेन कांग्रेस’ के प्रमुख और सांसद टीएन प्रतापन से कहा कि ‘तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) समेत मछुआरों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मछुआरों की चिंताओं और मत्स्यपालन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी। कांग्रेस की इस इकाई ने कहा कि सरकार को इस नियमन को वापस लेना चाहिए, क्योंकि इसमें मत्स्यपालन क्षेत्र में सब्सिडी खत्म करने का प्रावधान किया गया है।
चुनावी जनसभा को संबोधित किया
राहुल गांधी 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ पर आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की यह रैली उस वक्त होने जा रही है जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि अपने देहरादून प्रवास के दौरान राहुल गांधी कई पूर्व सैन्यकर्मियों को सम्मानित भी करेंगे। राज्य में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।