'अग्निपथ सिर्फ एक टेंशन' , केंद्र की योजना के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अग्निपथ सिर्फ एक टेंशन’ , केंद्र की योजना के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

शक्तिसिंह गोहिल ने अग्निपथ योजना के खिलाफ शून्यकाल के दौरान स्थगन प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है, साथ

संसद के मानसून सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। अग्निपथ योजना समेत कई मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने तैयारियां कर ली है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने अग्निपथ योजना के खिलाफ शून्यकाल के दौरान स्थगन प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है, साथ ही उस पर चर्चा करवाने की मांग भी की है और प्रधानमंत्री से इस योजना को वापस लेने की मांग की है।
सांसद गोहिल ने राज्यसभा में दिए अपने नोटिस में कहा है, “सरकार को अग्निपथ योजना वापस लेनी चाहिए, क्योंकि सैनिकों को ना रैंक, ना पेंशन, अग्निपथ तो है सिर्फ एक टेंशन। अगर सरकार को करना भी है तो पार्लियामेंट में आकर बात करें, वहीं एक पायलट प्रोजेक्ट कहीं चलाकर देखें। जिन बच्चों ने तीन साल से मेहनत की है, उनको फौज में रेग्युलर भर्ती करें।”

राष्ट्रपति का चुनाव संविधान का, आदिवासी और बिना आदिवासी का नहीं : कांग्रेस

उन्होंने आगे कहा, “अग्निपथ के तहत फौज में भतर्ी होने ना प्रमोशन मिलना है, ना रैंक बढ़नी है, ना लंबे अरसे तक काम करना है, 6 माह की ट्रेनिंग और साढ़े तीन साल का ठेका, तो जो युवा भर्ती होगा, उसका सम्मान नहीं होगा। सरकार का कोई भी बड़ा फैसला होता है, तो कभी भी लोकतंत्र में तुरंत फैसला नहीं होता है, लंबी प्रक्रिया चलती है, कोई बड़ा बदलाव होता है, तो ट्रायल बेस पर एक्सपेरिमेंट होता है। लोगों से अभिप्राय, ओपिनियन मंगवाए जाते हैं, फिर सरकार बदलाव करती है।”
“यूक्रन और रूस के वॉर में एक्सपर्ट्स ने माना है कि जो सैनिक पूर्णत: नौकरी में लंबे अर्से से था, उनका परफॉर्मेस शॉर्ट टर्म नौकरी में आए हुए सैनिक से बहुत बेहतर रहा है। हमारी लड़ाई चीन के साथ है, चीन हमारे बॉर्डर में घुस गया है, ये बात बीजेपी के सांसद खुद अपने ट्विटर पर कह चुके हैं, उस वक्त में ये राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।”

TOP 5 NEWS: भक्तों ने गंगा घाट से जल लेकर बाबा विश्वनाथ का किया जलाभिषेक, मोदी को दिया धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।