कांग्रेस का भाजपा पर तंज, कहा - अगर वह आक्रामक होगी तो हम ‘डबल आक्रामक’ होंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस का भाजपा पर तंज, कहा – अगर वह आक्रामक होगी तो हम ‘डबल आक्रामक’ होंगे

कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की भारतीय जनता पार्टी द्वारा आलोचना किए जाने को लेकर सोमवार को पलटवार

कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की भारतीय जनता पार्टी द्वारा आलोचना किए जाने को लेकर सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि यह यात्रा ‘भाजपा के लिए चिंता’ बन गई है तथा अगर भाजपा उसके खिलाफ आक्रामक होगी, तो वह ‘डबल आक्रामक’ हो जाएगी।पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि इस यात्रा को जनता से मिले समर्थन से भाजपा घबरा गई है।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पहले ही कहा था कि यह भारत जोड़ो यात्रा मन की बात नहीं होगी, यह जनता की चिंता होगी। मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि ये ‘जनता की चिंता’ के साथ भाजपा के लिए चिंता हो जाएगी।’’रमेश ने कहा, ‘‘जिस तरह भाजपा नेताओं के बयान आ रहे हैं, झूठे व बेबुनियाद बयान आ रहे हैं, इनसे बिलकुल साफ हो गया है कि भाजपा परेशानी में है, पीड़ित है। उससे पता चल रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को जनता की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।’’
घबराई हुई है भाजपा – रमेश
उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और घोटाले में फंसे कुछ कैबिनेट मंत्रियों से तो हम झूठ के सिवाय कुछ उम्मीद नहीं कर सकते।’’कांग्रेस महासचिव ने स्मृति ईरानी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘‘7 सितंबर को राहुल गांधी जी 3 बजे कहां थे, किस स्मारक पर थे, इसका जवाब स्मृति ईरानी को देना चाहिए। अगर उन्हें नया चश्मा चाहिए तो मैं चश्मा देने को भी तैयार हूं।’’रमेश ने कहा, ‘‘ये आलोचना चलती रहेगी। भाजपा कभी कंटेनर, कभी टीशर्ट, कभी जूतों को मुद्दा बनाना चाहती है, इससे साफ है कि भाजपा घबराई हुई है।’’उन्होंने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर ‘खाकी निक्कर में आग लगे होने’ की तस्वीर साझा किए जाने के बारे में पूछे जाने पर आरोप लगाया कि कि भाजपा नफरत और कट्टरता की राजनीति करती है तथा लोगों को जाति, धर्म, भाषा औेर प्रांत के आधार पर बांटने का काम करती है।रमेश ने कहा, ‘‘भाजपा के लोग यह समझ लें, अगर वो आक्रामक होंगे, तो हम डबल आक्रामक होंगे, ये समझ लेना चाहिए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।