Congress: थरूर हारे कांग्रेस पद, बोले- कभी भी पार्टी के चुनाव प्रक्रिया पर नहीं किया संदेह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Congress: थरूर हारे कांग्रेस पद, बोले- कभी भी पार्टी के चुनाव प्रक्रिया पर नहीं किया संदेह

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इस चुनाव में पार्टी

बीतें दिनो कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ था जिसमें खड़गे और शशि थरूर इस रेस में उतरे हुए थे। वहीं, आज के दिन कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिय नतीजे आऐ और जिसमें खड़गे भारी मतों के साथ विजय घोषित कर दिए गए है। शशि थूरूर ने कहा कि इस चुनाव में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की भूमिका पर किसी भी तरह का संदेह नहीं किया।   
Shashi Tharoor Says Congress Election Not Free And Fair - कांग्रेस अध्यक्ष  पद का चुनाव फ्री एंड फेयर नहीं था..., UP का ज़िक्र कर बोले शशि थरूर | India  In Hindi
खड़गे ने कहा हमारी जीत कांग्रेस की जीत
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम की ओर से प्राधिकरण को लिखे गए पत्र का लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण होता औऱ वहीं, इसी चुनाव को लेकर यह स्पष्ट किया कि  मल्लिकार्जुन खरगे की जीत कांग्रेस की जीत है । हालांकि, खड़गे ने औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि  बहुत आभारी हूं कि इतने लोगों ने मुझे वोट दिया। मुझे हर प्रदेश से समर्थन मिला है।
जिन्होंने समर्थन किया उनका धन्यवाद', हार के बाद थरूर बोले- नए अध्यक्ष को  बधाई देने जाएंगे - shashi tharoor congress president elections mallikarjun  kharge delegates ntc - AajTak
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पता चला कि कांग्रेस कार्य समिति के चुनाव से जुड़े सवाल पर औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि उन्हें उम्मीद है कि खरगे पार्टी के संविधान के संबंधित प्रावधान को लागू करने में सक्षम होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।