जिनकी उंगली पकड़ कर चले, उन्हें ही हाशिये पर डालते हैं मोदी शिवराज - कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिनकी उंगली पकड़ कर चले, उन्हें ही हाशिये पर डालते हैं मोदी शिवराज – कांग्रेस

पीएम मोदी को गुजरात में स्थापित करने वाले केशुभाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश भाई मेहता, हीरेन पांड्या को

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा प्रहार करते आज कहा कि इन दोनों ने अपनी पार्टी के जिन बुजुर्ग नेताओं की उंगली पकड़ कर चलना सीखा उन्हीं को जबरन हाशिये पर डाल दिया। कांग्रेस के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, इन लोगों ने जिनकी भी उंगली पकड़ कर आगे बढ़ना सीखा उसी नेतृत्व को खत्म करके उसे मार्गदर्शक मंडल में भेजने का चलन शुरू किया है।

सुरजेवाला से प्रश्न पूछा गया था कि बीजेपी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज घोषणा की है कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़गी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के गुरू बन कर उन्हें उंगली पकड़ कर आगे बढ़ने वाले और ‘मोदी’ बनाने वाले लालकृष्ण आडवाणी को सत्ता में आते ही स्थायी संन्यास के लिए बाध्य किया गया। सबको पता है कि डॉ. मुरलीमनोहर जोशी,  कलराज मिश्रा का क्या हाल है।

पीएम मोदी को गुजरात में स्थापित करने वाले केशुभाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश भाई मेहता, हीरेन पांड्या को जबरन रिटायर किया गया। अब सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली की बारी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तरह ही शिवराज सिंह चौहान ने भी मध्यप्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय को वनवास दे दिया। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व मंत्री सरताज सिंह को हाशिये पर डाल दिया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री उमा भारती को पता ही नहीं है कि वह किस प्रदेश की नुमाइंदगी करतीं हैं।

बीजेपी का इतिहास ही बुजुर्गों के तिरस्कार का है। यह पूछे जाने पर कि राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों के विधानसभा चुनाव लड़ने जबकि मध्यप्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में से कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है, सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के पास राजस्थान में सी पी जोशी और कई अन्य सक्षम नेता हैं। मध्यप्रदेश में भी अजय सिंह, अरुण यादव हैं। संवाददाताओं द्वारा दिग्विजय सिंह का नाम लिये जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दिग्विजय सिंह भी हैं।

कांग्रेस में पीएम मोदी की तरह अपने बुजुर्ग नेताओं को जबरन रिटायर नहीं किया जाता है बल्कि उनके अनुभव का लाभ लिया जाता है। कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी के विवादित वीडियो के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें अपने साथियों को अनुशासन की हद बतानी और सिखानी आती है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कांग्रेस के साथ गठबंधन संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया पूछने पर सुरजेवाला ने कहा कि यादव की शुभकामना के लिए धन्यवाद। उनकी चिंताओं को हम समझते हैं, पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम अपने बलबूते लड़ते आये हैं। अब गठबंधन के बारे में बात करने का समय निकल चुका है। लेकिन हम दो तिहाई बहुमत पाकर सरकार बनाएंगे तो हम उन्हें भी विकास के पक्ष में हमारे प्रयासों में शामिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।