The poor have been left to fend for themselves for 21+19 days, including practically soliciting food. There is money, there is food, but the government will not release either money or food.
Cry, my beloved country.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 14, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया, ”प्रधानमंत्री के भाषण में कुछ भी विशेष नहीं था। वित्तीय पैकेज की घोषणा नहीं की गयी, कोई विवरण नहीं दिया गया, कोई ठोस बात नहीं है। मध्य वर्ग, गरीब और कारोबारियों के लिए कुछ नहीं कहा गया।” उन्होंने सवाल किया, ”लॉकडाउन अच्छा है, लेकिन जीविका का मुद्दा कहां है?”
Amazing #PM address. Exhortation, rhetoric, inspiration…..yet hollow on specifics! No financial package, no details, no concrete item. Neither 4poor nor middle class nor industry nor businesses. #Lockdown is good bt cannot be end in itself! Where is single livelihood issue?
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) April 14, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर चुके है। उन्होंने इस अहम फैसले को विश्वव्यापी महामारी को परास्त करने के लिए जरूरी बताया।