कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने ‘परम मित्र’ अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान

केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने बुधवार

केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने ‘परम मित्र’ अडानी  को बचाने के लिए लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अयोग्यता सुनियोजित तरीके से की गई, हालांकि, कांग्रेस लोगों की आवाज के दमन के खिलाफ जीत हासिल करेगी।
kior6qvo shama
गोवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. मोहम्मद ने कहा कि चोरों और घोटालेबाजों को बचाने के लिए मोदी सरकार राहुल गांधी को निशाना बना रही है।गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर और मीडिया सेल के अध्यक्ष अमरनाथ पंजिकर भी उपस्थित थे।कांग्रेस नेता की अयोग्यता को ‘अलोकतांत्रिक’ करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘वे राहुल गांधी को कमजोर करने के लिए सब कुछ करेंगे, लेकिन हम सभी उनके साथ खड़े होने और अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए काफी मजबूत हैं।’
PM मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान:  कांग्रेस | Modi harming democracy to save 'best friend' Adani: Congress | मोदी  ने 'परम मित्र ...
संसद में अपने भाषण में अडानी मेगा घोटाले पर सवाल पूछने के लिए राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है।उन्होंने कहा, अपने भाषण के दौरान, राहुल गांधी ने कहा था कि अदानी से जुड़ी शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये हैं और पूछा था कि यह पैसा किसका है? उन्होंने अदानी के साथ मोदी के संबंधों पर सवाल उठाया था। लेकिन सत्ता पक्ष इन सवालों पर चुप रहा।उन्होंने कहा, राहुल गांधी को संसद में बोलने के अवसर से वंचित कर दिया गया था। यह केवल इसलिए, क्योंकि वह मोदी और अदानी के संबंधों को उजागर कर रहे थे।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुनियोजित तरीके से लोकसभा से अयोग्य घोषित किया गया और इसके पीछे की जल्दबाजी देश की जनता ने देखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।