Congress ने कहा- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिल रही प्रतिक्रिया से परेशान और हताश है मोदी सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Congress ने कहा- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिल रही प्रतिक्रिया से परेशान और हताश है मोदी सरकार

कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उस पर निशाना साधे जाने के बाद

कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उस पर निशाना साधे जाने के बाद सोमवार को उन पर पलटवार करते हुए दावा किया कि वह पिछले 75 दिनों से इस यात्रा को मिल रही प्रतिक्रिया से परेशान एवं हताश हैं।
जयराम रमेश न े ट्वीट करके कही यह बात

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘बढ़ती आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक अधिनायकवाद के प्रति राष्ट्र की चेतना को जागृत करने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली गई है। जो भी इन चिंताओं को साझा करता है, गांधीवाद में विश्वास करता है और संविधान के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है उसका इस यात्रा में शामिल होने के लिए स्वागत है।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री इस यात्रा की आलोचना करके लोकप्रिय होती चीज को बदनाम करने की अपनी चिरपरिचित राजनीति कर रहे हैं। वह पिछले 75 दिनों में यात्रा को मिली मिली प्रतिक्रिया से स्पष्ट रूप से हताश हैं और परेशान हैं।’’ रमेश ने सवाल किया, ‘‘वह व्यक्ति 2022 में ‘भारत जोड़ो’ को कैसे समझ सकते हैं जिनके संगठन ने 1942 में ‘भारत छोड़ो यात्रा’ का खुलकर विरोध किया था?’’
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने खाद्य सुरक्षा (NFSA) को लेकर किया केंद्र पर  कटाक्ष
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, वे अब सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं।
उन्होंने गुजरात की एक चुनावी सभा में यह भी कहा, ‘‘कांग्रेस अब चुनाव में विकास की बात नहीं करती है। इसकी जगह कांग्रेस के नेता मुझे औकात दिखाने की बात करते हैं। उनका घमंड देखिए। निश्चित तौर पर वे एक शाही परिवार से हैं जबकि मैं जन सेवक हूं। मेरी कोई औकात नहीं है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।