कांग्रेस का पीएम मोदी पर कटाक्ष- अपनी झूठी शान के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में... क्यों डाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस का पीएम मोदी पर कटाक्ष- अपनी झूठी शान के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में… क्यों डाला

कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा पर तनाव की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से पांच सवाल पूछे और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की छवि चमकाने के जुनून और व्यक्ति केंद्रति कूटनीति की कीमत देश को चुकानी पड़ी है।
जयराम रमेश बोले- पार्टी को अस्तित्व बचाने के लिए नए सिरे से कोशिश करना  होगी, यह हार कोरोनावायरस की तरह, जिसका कोई इलाज नहीं | Congress latest news  and ...
जानकारी के मुताबिक उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘कुछ समय पहले आपने (मोदी ने) ‘इंच टूवार्ड्स माइल्स’ का नया नारा दिया जिसमें इंच का मतलब भारत-चीन था और माइल्स का मतलब ‘मिलेनियम ऑफ एक्सेप्शनल एनर्जी’ था। आपके इस नारे के बाद चीन ने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में हमारे भूभाग के हजारों मील हथियाने लिए अपनी ‘एक्सेप्शनल एनर्जी’ (अद्भुत ऊर्जा) लगा दी। क्या आप स्वीकार करेंगे कि आपकी गलत परख की देश को भारी कीमन चुकानी पड़ी?’’
रमेश ने कहा, ‘‘अपने देश के भीतर अपनी छवि चमकाने के मकसद से अपनी व्यक्ति केंद्रित कूटनीति और दुनिया के प्रमुख नेताओं के साथ मजबूत रिश्तों की तस्वीर पेश करने में पूरी ताकत झोंक दी। आप अपने ‘मित्र’ शी चिनफिंग के साथ अहमदाबाद में झूले पर बैठे, बाली में हाथ मिलाया।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया, ‘‘क्या आपकी व्यक्ति केंद्रित कूटनीति पूरी तरह से खोखली साबित नहीं हुई? क्या छवि चमकाने के प्रति आपका जो जुनून है वह राष्ट्रीय हित की कीमत पर नहीं होता है?’’
Modi Governments Policies Are Increasing The Apprehension Of Breaking Up Of  The Country: Jairam Ramesh - मोदी सरकार की नीतियों से देश के टूटने की आशंका  बढ़ रही : जयराम रमेश |
कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘‘क्या यह सच है कि 2015 में आपने सेना के तीनों अंगों के शीर्ष अधिकारियों से कहा था कि चीन भारत के लिए सैन्य खतरा नहीं है? क्या इससे यह बात साबित नहीं होती कि सभी उपलब्ध साक्ष्य के बावजूद आप भ्रम और अतिआत्मविश्वास से घिरे हुए हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2020 की शुरुआत में चीन ने जो अतिक्रमण किया वो सकते में डालने वाला रणनीतिक कदम था जिसके लिए हम तैयार नहीं थे। इसका आखिरी बार सामना कारगिल के समय हुआ था जब भाजपा की सरकार थी। ऐसा क्यों होता है कि जब भी ऐसी हैरान करने वाली गतिविधियां होती हैं तो उसकी शिकार भाजपा होती है जो राष्ट्रवाद का दम भरती है? हम चीन के इस कदम का लेखाजोखा कब रखेंगे जैसा कि कारगिल युद्ध के बाद था?’’चीन पर अब तक पूछे गए 12 सवालों का नहीं मिला अभी तक कोई जवाब, जयराम रमेश ने  फिर दागे 5 नए सवाल
उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या यह बेहतर नहीं होता कि आप अंतरराष्ट्रीय मत को अपने पक्ष में करने का प्रयास करते? आपने अपनी झूठी शान की खातिर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में क्यों डाल दिया?’’
पिछले दिनों विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में कहा था, ‘‘यदि चीन के प्रति भारत का रुख उदासीन होता तो सीमा पर सेना को किसने भेजा?, हम चीन पर सैनिकों की वापसी के लिए दबाव क्यों बनाते और हम सार्वजनिक रूप से क्यों कहते कि हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा था कि देश के जवान यांगत्से में 13 हजार फुट की ऊंचाई पर डटे हैं और सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।