कांग्रेस का ईडी के नोटिस को लेकर जवाब कहा "छिपाने के लिए कुछ नहीं है" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस का ईडी के नोटिस को लेकर जवाब कहा “छिपाने के लिए कुछ नहीं है”

संवाददाताओं से बुधवार को बात करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की

संवाददाताओं से बुधवार को बात करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ईडी के सामने पेश होंगे क्योकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।आगे उन्होंने कहा कि हम कानून को मानने वाली पार्टी हैं। हम नियमों का अनुसरण करते हैं। अगर उन्हें तलब किया गया है तो निश्चित तौर पर वे जाएंगे।
कांग्रेस का ग्रहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष ,
कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि  ‘‘हम भाजपा की तरह नहीं है। हमें याद है कि  जब अमित शाह 2002 से 2013 के दौरान भागते फिर रहे थे।खेड़ा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो लोग नियमों को तोड़कर नोटिस भिजवाते हैं। उन्हें समझ आएगा कि किससे पाला पड़ा है।ईडी ने नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े  धनशोधन के  मामले में सोनिया गांधी को आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया था,लेकिन वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से अबतक अस्वस्थ है। उन्होंने पेश होने के लिए थोड़ा और समय माँगा है। 
राहुल गाँधी को 13 जून को होगी पूछताछ 
कथित धनशोधन के इसी मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं। जिसके बाद ईडी ने उन्हें 13 जून को पेश होने का निर्देश दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।