कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा – ‘राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना जल्दबाजी में और बदले की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना जल्दबाजी में और बदले की भावना से उठाया गया कदम है और कांग्रेस इस मुद्दे पर कानूनी तरीके से कदम उठा रही है।  खडगे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से और जल्दबाजी में कदम उठा रही है लेकिन कांग्रेस इसका मुकाबला करेगी।  उन्होंने कहा कि एक अन्य सांसद की सदस्यता खत्म करने का सरकार ने कदम उठाया लेकिन यह कदम गलत था और उच्च न्यायालय ने भी इसके खिलाफ फैसला दिया था लेकिन मामला उच्चतम न्यायालय में पहुंचा तो लोकसभा अध्यक्ष ने शीर्ष न्यायालय में सुनवाई से पहले ही उनकी सदस्यता को बहाल कर दिया है।
1680177407 untitled 2 copy.jpg45215252752
जिससे उच्च न्यायालय ने गलत बताया
गौरतलब है की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता लोकसभा सचिवालय ने जनवरी में हत्या के एक मामले में उन्हें 10 साल की सजा मिलने की बात खत्म कर दी थी जिससे उच्च न्यायालय ने गलत बताया। उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई होती उससे पहले ही उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आप कल्पना कर सकते हैं कि राहुल गांधी के खिलाफ किस तरह से प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है। हम इसका सामना करेंगे और हमारी कानूनी टीम इस पर काम कर रही है।’
वे हमेशा झूठ बोलते हैं
गांधी के मुद्दे पर गुमराह करने संबंधी गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। गृह मंत्री हमेशा गुमराह करते हैं। वे हमेशा झूठ बोलते हैं। गांधी को अयोज्ञ घोषित करने के मामले में द्रुत गति से काम किया गया। मुझे लगता है देश में और कहीं भी पहले कभी ऐसा नहीं हुआ।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।