कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बनाया जा सकता है इंडिया गठबंधन का संयोजक, क्या नीतीश कुमार को दरकिनार कर दिया जाएगा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बनाया जा सकता है इंडिया गठबंधन का संयोजक, क्या नीतीश कुमार को दरकिनार कर दिया जाएगा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्ष गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है, सूत्रों से मिली जानकारी के

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्ष गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिया’ गठबंधन के संयोजक के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का ऐलान मुंबई में होने वाली 31 अगस्त और 1 सितम्बर को बैठक में हो सकता है। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  को भी गठबंधन के संयोजक रुप में देखा जा रहा है।
जानिए क्यों मल्लिकार्जुन खरगे को ही इस पद के रुप में देखा जा रहा है
सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन में शामिल पार्टियां लोकसभा चुनाव  को लेकर भाजपा को हराने के लिए रणनीतियों पर जोर दे रही हैं, मल्लिकार्जुन खरगे के रूप में गठबंधन के संयोजक पद के लिए उनके पास दलित चेहरे के तौर पर एक वरिष्ठ नेता है, जो इसका नेतृत्व कर सकता है, इसके अलावा, खरगे को  राजनीतिक अनुभव के तौर पर भी देखा जा सकता है। 
इंडिया गठबंधन के पास पीएम के तौर पर है ये चहरे
 सीएम नीतीश ने  कहा, ‘हम मुंबई जा रहे हैं और  विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का काम है, व्यक्तिगत तौर पर मुझे किसी भी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है, मैंने कल भी यही कहा था और आज भी यही दोहरा रहा हूं,” बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि विपक्ष के पास पीएम के लिए कोई चहरा नहीं है, क्योंकि हर कोई दल अपने अपको पीएम बनने के रुप में देख रहा है, जैसे कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती, तो वहीं दिल्ली के सीएम भी अपने आपको पीएम के चहरे के  रुप में देख रहे है, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी, अब देखना ये है क्या विपक्ष एकजुट रह पाएगा, या पीएम के चहरे में ही उलझ कर रह जाएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि जब भी बैठक आयोजित होती है, ये तो पार्टी नेता ऐसी बयानबाजी करना शुरु कर देते है या कार्यकर्ता अपने नेता को पीएम के चहरे के रुप में दिखाने के लिए पोस्टर की होड़ में लग जाते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।