कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर निशाना साधते हुए कहा, मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कभी भी मणिपुर के लोगों से अपील नहीं की। मणिपुर के प्रति उनके रवैये के कारण पूरा देश उनके खिलाफ है, जिस पर वह कुछ नहीं कह रहे हैं।
प्रधानमंत्री अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं-कांग्रेस
कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि, यह उनके लिए संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने का सही समय है क्योंकि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं। पिछले 3 महीनों से मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं। उन्होंने कभी भी वहां के लोगों से शांति बहाल करने की अपील नहीं की। इसलिए, हमारे लिए संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने का यह सही समय है।
वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने निचले सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी पार्टी की बहस की शुरुआत करते हुए सोनिया गांधी पर तंज कसा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
अपने दामाद को उपहार देना चाहती है-BJP
निशिकांत दुबे कहा, “यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसे क्यों लाया गया है? सोनिया जी यहां बैठी हैं…मुझे लगता है कि उन्हें दो चीजें करनी होंगी – “बेटे को सेट करना है और दामाद को उपहार देना है। वह अपने बेटे को स्थापित करना चाहती है और अपने दामाद को उपहार देना चाहती है। …यही इस प्रस्ताव का आधार है।
आपको बता दें, मणिपुर में दो आदिवासी समुदायों मेईटिस और कुकी के बीच जातीय झड़पें होने के बाद पिछले तीन महीनों से उबाल चल रहा था। जब मणिपुर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा कि वह इनमें से एक समुदाय को अनुसूचित जनजातियों की सूची में जोड़ने पर विचार करे।