PM मोदी के जवाब के विरोध में कांग्रेस सदस्यों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी के जवाब के विरोध में कांग्रेस सदस्यों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमने धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से वॉकआउट किया है क्योंकि राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं। प्रधानमंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए विपक्ष पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं। उनके जवाबों के खिलाफ कांग्रेस सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब को बीच में ही छोड़ दिया।
राज्यसभा से वॉकआउट कर बाहर आए कांग्रेस सदस्यों में शामिल मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमने धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से वॉकआउट किया है क्योंकि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने के बजाय उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया।”
राज्यसभा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कोरोना काल के दौरान उठाए गए कदमों से लेकर महंगाई के मुद्दे पर अपनी बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, अगर महात्मा गांधी की इच्छानुसार कांग्रेस न होती तो क्या होता। प्रधानमंत्री ने परिवारवाद, इमरजेंसी, सिख दंगे, पंजाब में आतंकवाद, कश्मीरी पंडितों के साथ हुए जुल्म समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस को सवालों के घेरे में खड़ा किया।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जवाब देते हुए सोमवार को भी विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके कार्यकलापों से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने अगले 100 सालों तक सत्ता से बाहर रहने का मन बना लिया है और इसे देखते हुए हमने भी 100 साल तक सत्ता में रहने की तैयारी कर ली है। पीएम मोदी ने कहा कि उपदेश देने वाले यह भूल जाते हैं कि देश पर 50 साल तक उन्होंने राज किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।