देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दल एक जुट हो गए है। विपक्षी दल द्वारा गठित किया गया इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) अपनी पूरी जान झोक रहा है। I.N.D.I.A ने अभी तक अपनी दो बड़ी बैठक भी कर ली है जिसके बाद वह अपनी तीसरी बैठक भी मुंबई में करने वाला है।
कौन होगा प्रधानमंत्री पद का चेहरा ?
फिलहाल अभी तक यह तय नहीं हो पा रहा है की I.N.D.I.A की ओर से प्रधानमंत्री पद का भार कौन संभालेगा। इसी बीच जनता दल यूनाइटेड नेता बार-बार प्रधानमंत्री पद के लिए नितीश कुमार का नाम ले रहे है जिसके बाद कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है कि, प्रधानमंत्री पद का निर्णय पार्टी के सत्ता में आने के बाद किया जएगा।
क्या इसपर सवाल खड़े करना सही बात है ?
जेडीयू नेता के बार-बार नीतीश कुमार के नाम लेने के बाद पीएल पुनिया ने उन्हे याद दिलाते हुए कहा है कि, यह बात तो साफ़ है की, इंडिया अलाएंस ने तय किया था प्रधानमंत्री पद का निर्णेय तब किया जयेगा जब हम सत्ता में आएंगे और बहुमत मिलने के बाद चुने हुए सांसदों की सहमति होगी। क्या आपको यह क्या आपको पता नहीं है? क्या इसपर सवाल खड़े करना सही बात है ?
नीतीश को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है?
साथ ही कांग्रेस नेता ने स्मृति इरानी को अमेठी से हराने का दावा करते हुए कहा कि, इंडिया अलाएंस या कांग्रेस की ओर भी कैंडिडेट अमेठी से खड़ा किया जाएगा, उसकी जीत तय है। इसी बीच I.N.D.I.A गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले जेडीयू ने एक बार फिर प्रधामंत्री के लिए नीतीश कुमार का नाम आगे बढ़ाया है। जेडीयू नेता जमा खान ने कहा कि, देश की जनता नीतीश को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है।