'अग्निपथ' योजना के विरोध में जंतर-मंतर पर एकजुट हुए कांग्रेस के नेता, राहुल और प्रियंका भी होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में जंतर-मंतर पर एकजुट हुए कांग्रेस के नेता, राहुल और प्रियंका भी होंगे शामिल

कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता आज जंतर मंतर पर इस योजना के विरोध में सत्याग्रह कर रहे हैं,

केंद्र सरकार द्वारा सेनाओं में भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाने में जुटी हैं। कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता आज जंतर मंतर पर इस योजना के विरोध में सत्याग्रह कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा व राहुल गांधी शामिल होंगे। कांग्रेस के मुताबिक, सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए क्योंकि यह छात्रों के लिए ठीक नहीं है। कांग्रेस के सत्याग्रह को लेकर जंतर मंतर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पैरामिल्रिटी फोर्स के जवान तैनात है। देशभर में भी युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और कई शहरों व कस्बों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई हैं।
यह देश और फौज का मामला है इस मामले पर हिंसा बिल्कुल नहीं होनी चाहिए : सलमान खुर्शीद
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, सत्याग्रह सत्य से सबंधित है जब भी आप सत्य के लिए खड़े होंगे जब भी आप किसी का विरोध करेंगे सत्य के साथ नहीं है वह सत्याग्रह होगा। हम देश के युवाओं को कहेंगे कि, वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें यह देश और फौज का मामला है इस मामले पर हिंसा बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। इस योजना पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के समर्थन देने पर सलमान खुर्शीद ने कहा, मनीष हमारे मित्र हैं और उन्हें अपनी व्यक्तिगत राय रखने का पूरा अधिकार है। हमारे नेता उनकी बात को भी सुन और उसके बाद निर्णय लेने ऐसा नहीं है कि मनीष ने कोई विद्रोह किया हो हर कोई अपना विचार व्यक्त कर रहा है।

1655620946 agneepath

गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण देने का किया फैसला
वहीं अग्निपरीक्षा योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया गया है। इसमें भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।