कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव को राष्ट्रीय पिछड़ वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय पिछड़ वर्ग संघ के के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के निर्णयानुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी वी.बाथम का कार्यकाल पूरा होने पर उनके स्थान पर सर्वसम्मति से यादव को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।
केंद्र सरकार पिछड़ा वर्ग के लिए कर रहे कार्य
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ की देश के सभी प्रदेशों में शाखायें संचालित है तथा केंद सरकार एवं राज्य सरकारों के साथ पिछड़ वर्ग कल्याण के लिए नीति निर्धारण एवं क्रियान्वयन में सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर देश की जनसंख्या में 52 प्रतिशत पिछड़ जातियों हितार्थ कार्यरत हें।
जातिगत जनगणना की मांग पर करेंगे कार्य
राष्ट्रीय पिछड़ वर्ग संघ नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि देश में जातिगत जनगणना की मांग के लिए जनमत तैयार करेंगे एवं केंद, सरकार पर इस के लिये दबाव बनाया जायेगा तथा ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को केंद, व राज्य सरकारों से चर्चा कर दूर करना मेरी प्राथमिकता है।