कांग्रेस ने अदाणी समूह मामले में JPC से जांच कराने पर दिया जोर, गृहमंत्री पर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने अदाणी समूह मामले में JPC से जांच कराने पर दिया जोर, गृहमंत्री पर साधा निशाना

कांग्रेस ने अदाणी विवाद से जुड़ी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित

कांग्रेस ने अदाणी विवाद से जुड़ी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित जांच समिति से करने के गृहमंत्री अमित शाह के तर्कों को खारिज करते हुए आरोप लगाया है कि उनका बयान अदाणी समूह को बचाने का प्रयास है। कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति की जांच के दायरे में अदाणी समूह पर लगे हेर-फेर की जांच का विषय शामिल ही नहीं है और गृहमंत्री का बयान देश के लोगों को गुमराह करने वाला है।  
संसद में अदाणी के मुद्दे पर घमासान  
संसद से सड़क तक 'सियासी सोमवार', राहुल के बयान पर हंगामे की भेंट चढ़ी दोनों  सदनों की कार्यवाही - parliament budget session bjp congress rahul gandhi  statement ntc - AajTak
संसद में अदाणी मुद्दे पर जारी घमासान के दौरान भी ‘हम अदाणी के हैं कौन’ श्रृंखला की 32वीं किस्त के तहत जयराम रमेश ने गृहमंत्री के शुक्रवार को की गई एक टिप्पणी का हवाला देते हुए शनिवार को सरकार पर तीन सवाल दागे। उनके मुताबिक, अमित शाह ने कहा है कि जिस किसी के पास अदाणी समूह से संबंधित गलत काम करने का सबूत है, वह सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त ‘विशेषज्ञ समिति’ में उसे रखने के लिए स्वतंत्र है, जबकि सुप्रीम कोर्ट की समिति के मैंडेट में अदाणी समूह पर हेर-फेर के लगे मुख्य आरोपों की जांच इसके दायेर में शामिल ही नहीं है।
गलत काम से आंख मूंद लेने का दबाव 
जयराम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नियामक संस्थाओं और जांच एजेंसियों पर सत्ता के करीबी पूंजीपतियों के गलत काम से आंख मूंद लेने का दबाव है। इसमें मसला चाहे वह शेल कंपनियों के माध्यम से मनी-लॉन्ड्रिंग हो या चीनी नागरिकों के साथ संदिग्ध संबंध का हो या फिर उपभोक्ताओं और करदाताओं की कीमत पर बंदरगाहों, हवाई अड्डों, रक्षा और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अदाणी समूह को कारोबार का एकाधिकार देना हो।
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से किया सवाल  
जेपीसी की मांग से पीछे नहीं हटेंगे, छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो सरकार इसे  स्वीकारे: कांग्रेस | न्यूज़क्लिक
गृहमंत्री के बयान के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि अदाणी समूह को दी गई इन रियायतों के बावजूद उनके करीबी सहयोगी गृहमंत्री सुप्रीम कोर्ट की विशेषज्ञ समिति को लेकर जनता को गुमराह क्यों कर रहे हैं? दूसरा सवाल किया विशेषज्ञ समिति के पास सेबी और किसी अन्य जांच एजेंसी द्वारा की जाने वाली जांच से लेकर साक्ष्य देने के लिए मजबूर करने या गवाहों से जिरह की शक्ति नहीं है तो संपूर्ण मामले की जांच कैसे होगी? यह देखते हुए कि पेगासस मालवेयर मामले की जांच करने वाली सुप्रीम कोर्ट की समिति के साथ केंद्र सरकार ने सहयोग करने से इन्कार कर दिया था। जयराम ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि विशेषज्ञ समिति के सीमित जांच रिपोर्ट दो महीने में ‘सीलबंद कवर’ में कम से कम दे पर जब जुलाई 2022 में आयी पेगासस जांच रिपोर्ट का अब तक खुलासा नहीं हुआ है तो क्या गारंटी कि अदाणी मामले की विशेषज्ञ जांच रिपोर्ट का ऐसा हश्र नहीं होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।