देश इस वक्त कोरोना के संकट से जूझ रहा है। केंद्र सरकार समेत तमाम राज्यों की सरकारें वायरस पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इस बीच, बिहार कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार जितना कमजोर नेतृत्व देश ने पहले कभी नहीं देखा। बिहार कांग्रेस ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगाह करने के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बजाए मध्यप्रदेश की सरकार गिराने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में मशगूल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना कमजोर नेतृत्व देश ने पहले कभी नहीं देखा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने फरवरी में ही केंद्र सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आगाह किया था और इससे बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने की सलाह दी थी। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसका परिणाम आज देश के सामने है।
मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार राहुल गांधी के सावधान करने के बावजूद इस वायरस से संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बजाय मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने में व्यस्त रही। इतना ही नहीं, इस वायरस के संक्रमण से लगभग पूरी दुनिया चपेट में थी तब भाजपा सरकार देश में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करने में मशगूल थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में महामारी फैलने के बाद ट्रंप की महज एक धमकी के सामने भाजपा सरकार ने घुटने टेक दिए और इस वायरस से संक्रमण की रोकथाम की आवश्यक दवाई अमेरिका को दे दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जितना कमजोर नेतृत्व नहीं देखा था।