नई दिल्ली : कांग्रेस ने तेलंगाना में गुलाबी रंग के मतपत्र खरीदने से जुड़े मेमो के संदर्भ में बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग से शिकायत की और आग्रह किया कि इस मेमो को वापस लिया जाए क्योंकि गुलाबी रंग राज्य की सत्तारूढ़ टीआरएस का आधिकारिक रंग है जिस वजह से उसे लाभ हो सकता है। पार्टी ने इस बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर कहा है कि आयोग उसकी शिकायत पर तत्काल कदम उठाए।
कांग्रेस ने कहा, ‘‘तेलंगाना सरकार की ओर से गत 26 अक्टूबर को एक मेमो को अनुमोदित किया गया। इसमें प्रिटिंग, स्टेशनरी एवं स्टोर विभाग के आयुक्त को निर्देशित किया गया था कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव-2018 के लिए नौ लाख मतपत्र खरीदे जाएं।’’ उसने कहा, ‘‘आप इससे अवगत होंगे कि गुलाबी रंग तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का आधिकारिक रंग है। टीआरएस के बैनर, झंडा और घोषणापत्र सभी गुलाबी रंग के हैं। गुलाबी रंग के मतपत्र का इस्तेमाल करने से टीआरएस को दूसरी पार्टियों के मुकाबले लाभ होगा।’’ पार्टी ने कहा कि चुनाव आयोग इस बारे में तत्काल कदम उठाए और मेमो वापस ले।
तेलंगाना चुनाव : कांग्रेस की असंतुष्टों को मनाने की कोशिश
तेलंगाना होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं से रविवार को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति ने बातचीत की। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी की अगुवाई में समिति ने यहां एक होटल में पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात की और उनको बागी उम्मीदवार के तौर चुनाव में नहीं उतरने के लिए मनाया।
संकटमोचकों ने असंतुष्ट नेताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी के सत्ता में आने पर उनको उपयुक्त पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने असंतुष्ट नेताओं को बागी के रूप में चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी, क्योंकि इससे कांग्रेस की अगुवाई में महाकुटंबी गठबंधन के सत्ता में आने की संभावना धूमिल पड़ जाएगी।
पूर्व मंत्री पोन्नला लक्ष्मैया, वरिष्ठ नेता वी. हनुमंतराव, पार्टी प्रवक्ता राम्या राव व अन्य नेता समिति के सदस्यों से मिले और उनको कुछ सुझाव दिए। समिति के सदस्यों से मिलने के बाद असंतुष्ट नेता पलवै श्रावंती ने एलान किया कि वह बागी के तौर पर चुनाव नहीं लड़ेंगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, 40-50 असंतुष्ट नेता अगले दो दिनों में समिति से मुलाकात करेंगे।
तेलंगाना की 119-सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा। कांग्रेस ने अब तक 88 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस रविवार को सात और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पार्टी ने 25 सीटें तेलुगू देशम पार्टी समेत तीन सहयोगियों को देने का फैसला किया है।