कांग्रेस से सतर्क रहे देश, ये बल ही नहीं छल भी अपनाती है : नरेंद्र मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस से सतर्क रहे देश, ये बल ही नहीं छल भी अपनाती है : नरेंद्र मोदी

भारत योजना के तहत पांच लाख परिवार को एक करोड़ 18 लाख स्वास्थ्य बीमा के रूप में लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए देश के लोगों को आगाह किया कि ये अपने काम निकालने के लिए बल ही नहीं छल भी अपनाती है। श्री मोदी ने रविवार को अंदावा में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पार्टी (कांगेस) ने हमेशा न्यायपालिका और संस्था से खुद को ऊपर माना है, इसलिए युवाओं को सतर्क रहने की जरुरत है। इस पार्टी की कार्य संस्कृति ‘‘अगर सत्ता में है तो ‘‘लटकाना और सत्ता से बाहर हैं तो धमकाना’’ की रही है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सामंती सोच है, जो झुकता नहीं उसे तोड़ने की कोशिश की जाती है। न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को समाप्त करने के लिए ये पार्टी बल ही नहीं बल्कि छल का भी प्रयोग करती रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों का अपमान करने के लिए देश कभी भी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा।

श्री मोदी ने कहा कि प्रयागराज तप, तपस्या और संस्कार की धरती है। यहां आने से एक उन्हें नई ऊर्जा मिलती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार देश के प्रधानमंत्री गंगा पूजन करने के लिए प्रयाग की धरती पर पधारे हैं। भारत की सनातन आस्था का इससे बडा सदमार्ग नहीं हो सकता कि प्रधानमंत्री ने गंगा पूजन करके देश के अन्दर सनातन धर्म के अखाड़ और संतो की मर्यादा का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री किले के अन्दर जा करके अक्षय वट का दर्शन कर पूरे श्रद्धालुओं को खोलने के लिए समर्पित किए हैं। हम सब के लिए प्रयागराज कुम्भ अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि दुनिया के 70 देशों के राजदूतों ने कुम्भ क्षेत्र का दौरा किया। यह कार्य पहली बार हजारों वर्षों के प्रयत्न से हो रहा है जब दुनिया के सबसे बड़ धर्मिक आयोजन के संगम का दर्शन करके दुनिया में राष्ट्रीय संस्कृति के पूरे अवधान को पूरा करने के लिए स्वयं प्रयागराज की धरती पर पधारे हैं। अब तक जो भी कार्य हुए हैं, प्रधानमंत्री की परिकल्पना, यूनेस्को की ओर से भारत के कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता मिली है इसलिए प्रधानमंत्री का हृदय से अभिनन्दन करता हूं कि उन्होंने भारत की गरिमाको बढाने का कार्य किया है।

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि ‘‘आप लोगों ने 2014 में भाजपा का हाथ मजबूत कर श्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है, उसी प्रकार पुन: 2019 में भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाकर देश की बागड़र श्री मोदी के हाथों में सौंपने का कार्य करें जिससे देश विकास के कार्य और तेजी से हो सके। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस तीन राज्यों में जीत हासिल करने के बाद भाषा की मर्यादा भूल गयी है।

भाजपा झूठ की नहीं विकास की राजनीति करती है जिसका परिणाम है कि दुनिया के 70देशों के राजदूत यहां पहली बार कुम्भ की तैयारी का अवलोकन करने आये। इससे पहले भी कुम्भ का आयोजन हुए, कितनी बार इतनी बड़ संख्या में विदेशी मेहमान प्रयाग की धरती आये हैँ। उन्होंने कहा कि ‘आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख परिवार को एक करोड़ 18 लाख स्वास्थ्य बीमा के रूप में लाभ मिल रहे हैं इसको कहते हैं ‘‘ सब का साथ- सब का विकास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।