कांग्रेस उम्मीदवार पर मतदान से ठीक पहले हुआ हमला
गुजरात इलेक्शन को लेकर एक ऐसी घटना सामने आयी है।जिसको लेकर कांग्रेस BJP पर हमलावर हो गई ।मतदान से ठीक पहले कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराडी पर हमला हो गया। और इस हमले के लिए उन्होंने BJP को ज़िम्मेदार ठहराया।
BJP पर लगाए गए कांग्रेस द्वारा गंभीर आरोप
हमले को लेकर BJP पर गंभीर आरोप लगाया गया।दरअसल कांति खराडी द्वारा कहा गया कि वह अपने मतदाताओं के पास जा रहे थे इतने में BJP उम्मीदवार लाधू पारखी के साथ लालकृष्ण बराड और उनके भाई वदन ने उन पर हमला कर दिया।उनके हाथ में हथियार थे और उन पर तलवारों से हमला किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जैसे तैसे अपनी जान बचायी
BJP के गुंडों ने कांग्रेस उम्मीदवार को 15 किलोमीटर तक दौड़ाया
कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा बताया गया कि वह अपने मतदाताओं से मिलने जा रहे थे।इसी दौरान BJP के गुंडों ने उन्हें घेर लिया और फिर उन पर तलवार और अन्य हथियारों से हमला किया गया।जहाँ उन्होंने क़रीब 15 किलोमीटर दौड़ कर BJP के गुंडों से अपनी जान बचायी।
राहुल गांधी ने उम्मीदवार पर हमले को लेकर किया ट्वीट
इस पूरे मामले को लेकर राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किया गया है और बताया गया कि BJP के गुंडों द्वारा कांग्रेस के उम्मीदवार पर हमला कराया गया है।उन्होंने ट्वीट मैं ये भी लिखा कि न डरे हैं ,न डरेंगे और डटकर लड़ेंगे ।जिसके चलते यह मामला राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।