कोई लोटा दे वो 'सच्चे-सस्ते दिन', नहीं चाहिए मोदी के 'अच्छे दिन' : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोई लोटा दे वो ‘सच्चे-सस्ते दिन’, नहीं चाहिए मोदी के ‘अच्छे दिन’ : कांग्रेस

दूध से लेकर घरेलू LPG गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दामों में हुए इजाफे ने आम लोगों जेब

देश की आम जनता चौतरफा महंगाई की मार झेल रही है। दूध से लेकर घरेलू LPG गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दामों में हुए इजाफे ने आम लोगों जेब पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया है। रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “महा-महंगाई, भाजपा लाई! अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा। गैस सिलेंडर-दिल्ली व मुंबई में 949.50 रुपये, लखनऊ में 987.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये।” उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लोग कह रहे हैं, कोई लोटा दे वो सच्चे-सस्ते दिन, नहीं चाहिए मोदी जी के अच्छे दिन।”


दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर, जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई। यानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 96.21 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 95.41 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये हो गई है।

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 949.50 रुपये कर दी गई है। एलपीजी की दर में अंतिम बार छह अक्टूबर 2021 को संशोधन किया गया था। वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतें चार नवंबर से स्थिर थीं। एलपीजी की कीमत जुलाई और अक्टूबर 2021 के बीच प्रति सिलेंडर 100 रुपये के करीब बढ़ गई थीं। हालांकि, कच्चे माल की बढ़ती लागत के बावजूद एलपीजी और ऑटो ईंधन, दोनों की कीमतें तब से स्थिर थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।