On 15th Feb, @INCIndia raised the issue of a “Baba” running the National Stock Exchange & a complicit Modi Govt-Finance Ministry-Ministry of Corporate Affairs-SFIO-FIU-CBI-ED remaining mum.
Income Tax has woken up belatedly.
Finance & Corporate Ministries remain in denial.
1/2 pic.twitter.com/as3H2Wch8o— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 17, 2022
सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री यह बताएंगे कि ‘बाबा’ कहां है? बाबा का आईपी एड्रेस का पता क्यों नहीं लगाया गया? आप ‘भेदिया कारोबार’ से कैसे इनकार कर सकते हैं? जानकारी होने के बावजूद प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और सेबी 2016 से क्या कर रहे थे?’’
2/2
Questions remain as to how a “Baba” was remotely running NSE, which has a market cap of 300 LakhCRWill PM & FM tell –
1. Where is the Baba?
2. Why can’t his IP address be traced?
3. How do u rule out “insider trading”?
4. Despite info, what were PM-FM-SEBI doing since 2016? pic.twitter.com/xnc749DXBh— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 17, 2022
दरअसल, आयकर विभाग ने आज एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण और अन्य के खिलाफ कर चोरी के मामले में मुंबई में रामकृष्ण के परिसरों पर छापे मारे हैं। बाजार नियामक सेबी ने हाल में एक आदेश जारी किया था, जिसके मुताबिक एनएसई की पूर्व एमडी एवं सीईओ चित्रा रामकृष्ण ने एक योगी के प्रभाव में आकर आनंद सुब्रमण्यम को एक्सचेंज में समूह परिचालन अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक का सलाहकार नियुक्ति किया।