कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कई दिनों से एक व्यापक मोड़ ले रही है. जिसेक चलेत राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान जनता को एक सूत्र के धागे में पिरों रही है और उनकी समस्याओं को समझ रहे है। कर्नाटक से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब असम के धुबरी जिले में पहुंच चुकी है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि भारत-बंगलादेश सीमा से सटे गोलोकगंज से वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यात्रा की शुरुआत हुयी। यात्रा धुबरी से शुरू होकर बारपेटा, नलबाड़, कामरूप, गुवाहाटी, मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया से होते हुए सादिया पहुंचेगी।
कांग्रेस के कई महासचिव इस यात्रा में शरीक हुए
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं असम इकाई के प्रभारी जितेंद, सिंह, एपी)सीसी अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, लोकसभा सांसद प्रद्युत बोरदोलोई और राज्य से अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
यात्रा के शुरू होने से पहले पार्टी नेताओं ने मंदिर, सत्र, मस्जिद और गुरुद्वारा में प्रार्थना की।