राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी मांगे माफी : भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी मांगे माफी : भाजपा

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव में भी राफेल मुद्दे पर आरोप लगाकर

फ्रांस से 36 लड़ाकू विमान की खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों पर उच्चतम न्यायालय की क्लीनचिट मिलने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी देश को गुमराह करने के लिये माफी मांगे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश को गुमराह किया है। राहुल गांधी ने देश के ईमानदार प्रधानमंत्री के दामन पर दाग लगाने का काम किया है।”

congress

उन्होंने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव में भी विभिन्न प्रचार सभाओं में कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने प्रधानमंत्री पर लांछन लगाने का प्रयास किया। अब जब उच्चतम न्यायालय ने राफेल मामले में क्लीन चिट दे दी है, तब कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जवाब दें। हुसैन ने कहा कि शीर्ष अदालत ने न केवल इस मामले में दायर याचिका को खारिज किया बल्कि पूरी प्रक्रिया को सही पाया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव में भी राफेल मुद्दे पर आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया गया। अब इन राज्यों में शपथ लेने से पहले कांग्रेस को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा हो गया है और 132 करोड़ जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Rafale

राफेल डील : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जांच की मांग वाली सभी याचिकाएं

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदी के मामले में नरेन्द्र मोदी सरकार को शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि अरबों डॉलर कीमत के राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि लड़ाकू विमानों की जरूरत है और देश इन विमानों के बगैर नहीं रह सकता है। शीर्ष अदालत ने कहा कि कीमतों के तुलनात्मक विवरण पर फैसला लेना अदालत का काम नहीं है। खरीदी, कीमत और ऑफसेट साझेदार के मामले में हस्तक्षेप के लिए उसके पास कोई ठोस साक्ष्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।