कर्नाटक में लोकसभा उपचुनाव की घोषणा से Congress और BJP आश्चर्यचकित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक में लोकसभा उपचुनाव की घोषणा से Congress और BJP आश्चर्यचकित

कर्नाटक में तीन लोकसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले से ज्यादातर

कर्नाटक में तीन लोकसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले से ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां अचंभित हैं। इन राजनीतिक दलों ने अगले साल की शुरूआत में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह उपचुनाव कराने की जरूरत पर सवाल खड़े किए हैं।

इस उपचुनाव में जीत हासिल करने वालों के लिए महज कुछ ही महीने का ही कार्यकाल होने का जिक्र करते हुए कांग्रेस और भाजपा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव पांच महीने के अंदर होने वाले हैं।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कल शिवमोगा, बेल्लारी और मांडया लोकसभा सीटों तथा रामनगर एवं जामखांडी विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की।

भेड़ और बकरी के मेमने के बीच का अंतर तक नहीं जानते राहुल : गजेंद्र सिंह शेखावत

भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा (शिवमोगा) और बी श्रीरामालु (बेल्लारी) तथा जद (एस) के सीएस पुत्ताराजू (मांडया) के सांसद के तौर पर इस्तीफा देने के बाद इसकी जरूरत पड़ी। दरअसल, उन्होंने मई में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख दिनेश गुंडु राव ने तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की घोषणा पर शनिवार को सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस बारे में हमे सोचने की जरूरत है।

उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने भी कहा कि तीन संसदीय सीटों पर उपचुनाव की घोषणा अचंभित करने वाली है। वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रमुख येदियुरप्पा ने इसे अनवाश्यक करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।