Company Understands AI As A Model, Earns Rs 10 Lakh Every Month-AI को समझ लिया Company ने Model
Girl in a jacket

AI को समझ लिया Company ने Model, हर महीने करती 10 लाख की कमाई

AI Model Earn 10 Lakh Per Month

AI Model Earn 10 Lakh Per Month: आज के समय में AI  का क्रेज लोगों के बीच सर चढ़कर बोल रहा है। आज AI  ने इंसानो के काम को उनसे छीन लिया है। अब इसी कड़ी में एक मॉडल का नाम भी सामने आया है। दुनिया में कई मॉडल से है। जो इंसानों की तरह काम कर रही है और हर महीने लाखों रुपए कमा रही।AI Model Earn 10 Lakh Per Month

अपनी कमाई के कारण बनी चर्चा का विषय

हाल ही के दिनों में एक ऐसी ही मॉडल का नाम सामने आया है। जो सोशल मीडिया से अपनी कमाई के लिए सारी दुनिया में जानी जाती है। हम बात कर रहे हैं एक ऐसी मॉडल के बारे में जो हाल ही में चर्चा में आई है। यह मॉडल अपनी महिने की कमाई के कारण चर्चा में आई थी। क्योंकि इस मॉडल को कंपनी इंसान समझ कर लाखों के कॉन्ट्रैक्ट दे रही थी। बस इनका काम था कि उसे ब्रांड के कपड़े या शूज पहनकर अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालना है। क्योंकि उसके 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अपने इस फॉलोवर्स के बेस पर ने महीने में 10 लाख से ज्यादा कमाई की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aitana Lopez (@fit_aitana)

Courtesy : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @fit_aitana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

कंपनी ने किया क्या बड़ा खुलासा ?

अभी इस मॉडल से जुड़ा एक किस्सा इन दिनों चर्चा में है। जो दुनिया को पता ही नहीं था। दरअसल यह एक AI मॉडल थी। जिसे मॉडलिंग एजेंसी The Clueless ने बनाया था। यह AI मॉडल कंपनी की एक टेस्टिंग थी। जो पूरी तरह से कामयाब हो गई और अब इस कंपनी ने सोचा है कि वह सिर्फ AI मॉडल के साथ ही काम करेंगे।

AI Model Earn 10 Lakh Per Month

सफलता के बाद कंपनी ने इंसानी मॉडल को लेना किया बंद

हालांकि अपनी सफलता के बाद से एजेंसी ने इंसानों को मॉडल के तौर पर इम्प्लॉय करना बंद कर दिया था। एजेंसी का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मॉडल के साथ काम करना काफी ज्यादा आसान है। क्योंकि यह इंसानों की तरह डिमांडिंग नहीं होती। इसके अलावा लोग अब मैन्युअल छोड़कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ रहे हैं और समय की मांग के साथ हमें खुद को बदलना पड़ेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।