Communications Minister अश्विनी वैष्णव ने कहा- 5जी पर तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ रही हैं चीजें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Communications Minister अश्विनी वैष्णव ने कहा- 5जी पर तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ रही हैं चीजें

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि 5जी पर चीजें तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि 5जी पर चीजें तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ रही हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण और नीलामी के तौर-तरीकों पर सिफारिशें जारी की थीं।वैष्णव की टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय बाजार अगली पीढ़ी की 5जी सेवाओं के लिए कमर कस रहा है। 5जी के जरिये अत्यधिक उच्च गति वाली सेवाओं की पेशकश की जा सकेगी। उम्मीद है कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी जून-जुलाई में होगी।
वैष्णव से ट्राई की हालिया 5जी सिफारिशों और दूरसंचार विभाग के अगले कदम के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। 5जी पर चीजें तय कार्यक्रम के मुताबिक चल रही हैं।’’उन्होंने ‘फिनक्लूवेशन’ कार्यक्रम के मौके पर 5जी सिफारिशों पर कोई विशेष टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा, ‘‘कृपया कुछ और हफ्तों तक प्रतीक्षा करें। मुझे लगता है कि हम अच्छे समाधान के साथ आएंगे।’’ट्राई ने बीते दिनों 5जी सेवाओं को लेकर 30 साल से अधिक समय के लिये विभिन्न बैंड में 7.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के स्पेक्ट्रम नीलामी की सिफारिश की थी। नियामक ने मोबाइल सेवाओं के लिये स्पेक्ट्रम बिक्री के लिये जिस कीमत की सिफारिश की है कि वह आरक्षित या आधार मूल्य से 39 प्रतिशत कम है।दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के संगठन भारतीय सेल्युलर ऑपरेटर संघ (सीओएआई) ने स्पेक्ट्रम कीमतों में कटौती के बारे में ट्राई की सिफारिशों पर गहरी निराशा जताते हुए कहा कि सुझाई गई कीमतें भी बहुत ज्यादा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।