कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने बढ़ती महंगाई और सेविंग्स पर ब्याज दर घटाने के मामले में केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस सासंद ने कुछ आंकड़ों को अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया और बताया कि किस तरह सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आम जनता को भुगनता पड़ रहा है।
सरकार की ग़लत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है:FD: 5.1% 🔻PPF: 7.1% 🔻EPF: 8.1% 🔻Retail Inflation: 6.07% 🔺Wholesale Inflation: 13.11% 🔺जनता को राहत देने की ज़िम्मेदारी क्या सरकार की नहीं है?— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 15, 2022
जनता की तकलीफ के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार
राहुल गांधी ने एक बार फिर जनता की तकलीफ के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया है। कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने मोदी सरकार नीतियों को उजागर किया है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा- सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है। क्या जनता को राहत देने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में FD, PPF और EPF की ब्याज दरों के आगे गिरावट का चिह्न लगाकर बताया कि आम नागरिकों की सेविंग्स में गिरावट आ रही है, जबकि खुदरा मुद्रास्फीति और थोक मुद्रास्फीति बढ़ रही है।
मोदी सरकार को जमकर घेरा, ट्वीट कर पूछे तीखे सवाल
इस वक्त एफडी पर 5.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है, जबकि PPF पर 7.1 फीसदी EPF में 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। जबकि खुदरा मुद्रास्फीति 6.07 प्रतिशत है। वहीं थोक मुद्रास्फीति 13.11 प्रतिशत। बता दें कि सोमवार को ही सरकार की तरफ से खुदरा महंगाई और थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए थे।
ज्ञात रहे कि राहुल पिछले लंबे समय से केंद्र सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर निशाना साध रहे हैं। हालांकि हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के नतीजे ये बताते हैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) खास तौर पर ब्रांड मोदी पर अब भी जनता का भरोसा कायम है।