Salman Chishti: गहरी मुस्कान के बाद चिश्ती ने हिरासत में लगाए धार्मिक नारे, जारी है फुल टशनबाजी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Chishti: गहरी मुस्कान के बाद चिश्ती ने हिरासत में लगाए धार्मिक नारे, जारी है फुल टशनबाजी!

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद देश

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी (Comment On Prophet) करने के बाद देश में इस्लाम समुदाय के लोगों में आक्रोश है, इस बीच शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना घर इनाम में देने का ऐलान करने वाला सलमान चिश्ती (Salman Chishti) पुलिस की गिरफ्त में है। हिरासत में होने के बाद भी चिश्ती का टशन बिलकुल भी कम नहीं हुआ है, उसे देख के ऐसा लगता है जैसे उसको पुलिस का कोई खौफ नहीं है। सलमान चिश्ती पुलिस रिमांड के दौरान धार्मिक नारे लगा रहा है साथ ही शेरो-शायरी भी कर रहा है।
लगातार बरकरार है सलमान चिश्ती का टशन 
बता दें की सलमान चिश्ती को लेकर जब पुलिस उसके घर पहुंची तो उसने वहां भी धार्मिक नारे लगाए, जिसके बाद पुलिस ने उसे खींचकर वापस गाड़ी में बैठा दिया था। चिश्ती के मोबाइल डाटा को लाने के लिए फॉरेंसिक टीम गई हुई है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार होने से पहले उसने अपने फोन के डाटा और वीडियो को डिलीट कर दिया था। सलमान चिश्ती का अपना एक धार्मिक यूट्यूब चैनल भी है, जिसे इस विवाद के बाद प्राइवेट कर लिया गया था।  
1657258023 1
पुलिस हिरासत में मुस्कुराते हुए दिखा रहा थंब का साइन 
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इससे पहले कि 3 गिरफ्तारियों में भी चिश्ती ने इसी तरह धार्मिक नारे लगाए थे और टशन दिखा रहा था। इसके अलावा चिश्ती पहले अपने सिर को दिवार में मारकर फोड़ने की भी कोशिश कर चुका है। जज के सामने पेशी के दौरान भी सलमान चिश्ती टशन दिखा रहा था, बहार आने के बाद वह मुस्कुरा रहा था और थंब का साइन भी दिखा रहा था।    

झारखंड : CM हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ रेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।