Comment On Prophet: Al-Qaeda से मिली धमकी, राउत हुए केंद्र पर हमलावर, कहा- अगर कुछ हुआ तो... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Comment On Prophet: Al-Qaeda से मिली धमकी, राउत हुए केंद्र पर हमलावर, कहा- अगर कुछ हुआ तो…

संजय राउत ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी देश

शिवसेना (Shiv Sena) के नेता और प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) देश में धर्म के नाम पर झगड़े करवाना चाहती है। वहीं पैगंबर पर टिप्पणी (Comment On Prophet) विवाद पर आतंकवादी संगठन अल-कायदा (Al-Qaeda) से मिली धमकी पर भी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है, संजय राउत ने कहा कि अगर देश में कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी होगी। 
संजय राउत ने साधा भारतीय जनता पार्टी पर निशाना 
बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर को लेकर दिए विवादित बयान के कारण देश को पाकिस्तान समेत कई इस्लामी देशों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस बीच संजय राउत ने कहा कि ‘देश में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन भाजपा प्रवक्ता धार्मिक समुदाय के लोगों के बीच लड़ाई कराना चाहती थी। अगर देश में कुछ भी होता है, तो भाजपा को जिम्मेदार माना जाएगा।’ 
पैगंबर विवाद पर हो रही जमकर राजनीति 
संजय राउत ने यह भी कहा कि ‘हम हमारा काम जारी रखेंगे… लेकिन वे कब इन लोगों का संज्ञान लेंगे, जो इस पुरे घटनाकर्म के असली  कारण हैं?’ बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत की तरफ से यह बयान उस वक्त आया है जब अल-कायदा ने कथित रूप से भारत को फिदायीन हमले की धमकी दी थी। बताते चलें कि पैगंबर पर टिप्पणी विवाद को लेकर भारत में भी जमकर राजनीति की जा रही है।  

Nupur Sharma मामले में उठाए सवाल… PAK का पर्दाफाश! हिंदू मंदिर फिर हुआ सांप्रदायिकता का शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।