Coal Minister प्रल्हाद जोशी ने कहा- कोयले आपूर्ति बंद हो जाएगी 2024 तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Coal Minister प्रल्हाद जोशी ने कहा- कोयले आपूर्ति बंद हो जाएगी 2024 तक

कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोयले का आयात उल्लेखनीय रूप से घटा है

भारत के कोयला मंत्री प्रल्हाद जोश ने आज के दिन औपचारिक तौर से घोषणा कि कोयले का आयात पिछले कई सालों की तुलना में घट चुका है। वहीं यह कयास लगाए जा रहा कि 2024 तक कोयले का आयात पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस प्रणाली से देश को अधिकतम फायदा होगा। 
खनिज ईंधन: कोयला एवं लिग्नाइट Mineral Fuels: Coal and Lignite | Vivace  Panorama
 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय के एक कार्यक्रम में जोशी ने कहा कि कोयले को मौजूदा सरकार यानि की मोदी सरकार ने नीलामी की राशि को एक अलग रूप दे रखा है। हालांकि, जिससे नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो चुका था  इसके लिए जोशी ने कैग कार्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट देश के विभिन्न राज्यों में खनिज संसाधनों की एक व्यापक तस्वीर पेश करती है।
Coal shortage attack: Coal in stock, blazing fire | कोयले की कमी का हल्ला:  स्टॉक में कोयला भरपूर, धधक रही आग | Patrika News
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पता चला कि उन्होंने कहा कि यह संग्रह सतत खनन प्रक्रिया को और मजबूत करने मेसिल करने में असल तरीकें से पूर्ण रूप से मददगार साबित होगा । इसी के साथ-साथ पूर्ण रूप से संग्रह में कुल अठ्ठाईस राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के सभी चार जीवाश्म ईंधन, 40 प्रमुख खनिज और 63 अन्य खनिजों का विवरण है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।