CM योगी ने की अमित शाह से मुलाकात, जानें किन अहम मसलों को लेकर हुई चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM योगी ने की अमित शाह से मुलाकात, जानें किन अहम मसलों को लेकर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर आए हुए है। ऐसे में सीएम योगी ने केंद्रीय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर आए हुए है। ऐसे में सीएम योगी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर एक अहम मुलाकात की। इस दौरान दोनों के मध्य कई महत्ववूर्ण मुद्दों को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। बता दें कि ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई, जब उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल को लगभग एक महीना पूरा हो गया है। ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि दोनों के बीच यूपी को लेकर कुछ खास चर्चा हुई। 
जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष 
इसके अलावा सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में भाजपा को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश है। वर्तमान में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अब राज्य सरकार में मंत्री बन चुके हैं, जिसके बाद बीजेपी के एक व्यक्ति एक पद की रणनीति के अनुसार अब राज्य में पार्टी को नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान करना है। पिछले काफी दिनों से दो ब्राह्मण चेहरे के रूप में श्रीकांत शर्मा और पूर्व डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है। हालांकि पार्टी अगर पिछले या ओबीसी चेहरों की तलाश करती है तो फिर कई अन्य दावेदार भी सामने आ सकते हैं। 
1651308089 yogi2

इसलिए दिल्ली आए थे सीएम योगी 
यहा पर आपको बता दें कि नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने देश में लंबित मामलों समेत कई और मुद्दों पर अपनी राय रखी। 

CJI ने खाली पद भरने पर दिया जोर, बोले-PIL के पीछे अच्छे इरादों का होता है दुरुपयोग

सीजेआई एनवी रमण ने कहा कि हमें ‘लक्ष्मण रेखा’ का ध्यान रखना चाहिए, अगर यह कानून के अनुसार हो तो न्यायपालिका कभी भी शासन के रास्ते में नहीं आएगी। यदि नगरपालिकाएं, ग्राम पंचायतें कर्तव्यों का पालन करती हैं, यदि पुलिस ठीक से जांच करती है और अवैध हिरासत की यातना समाप्त होती है, तो लोगों को अदालतों की ओर देखने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।