CM केजरीवाल का BJP पर आरोप, कहा- 'पहले ऑपरेशन लोटस से हमारी पार्टी को तोड़ना चाहा और अब ये अध्यादेश लेकर आए' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM केजरीवाल का BJP पर आरोप, कहा- ‘पहले ऑपरेशन लोटस से हमारी पार्टी को तोड़ना चाहा और अब ये अध्यादेश लेकर आए’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य आप नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला। 
AAP की लड़ाई में उद्धव ठाकरे का समर्थन मांगा
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमारी पार्टी को तोड़ने के लिए दिल्ली में दो-तीन बार ‘ऑपरेशन लोटस’ का प्रयास किया। जब वे विफल रहे, तो वे ये अध्यादेश लेकर आए हैं। केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सेवाओं के नियंत्रण से जुड़े केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की लड़ाई में उद्धव ठाकरे का समर्थन मांगा। 
मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं करती
दिल्ली के सीएम ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमसे वादा किया है कि वे संसद में हमारा समर्थन करेंगे और अगर यह विधेयक (अध्यादेश) संसद में पारित नहीं हुआ तो 2024 में मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी। आज सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर राज्य सरकारों को गिराया जा रहा है। दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़ा केंद्र का अध्यादेश इस बात का परिचायक है कि मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं करती। 
केजरीवाल ने  ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी
केजरीवाल आज ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से भी मिलकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप की लड़ाई में उनका समर्थन मांगेंगे।इससे पहले मंगलवार को उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी। इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश से जो (बीजेपी) प्रजातंत्र हटाने चाहते हैं मुझे लगता है उन्हें विपक्ष और विरोधी बोलना चाहिए। उन्हें लोकतंत्र विरोधी बोलना चाहिए। हम सब यहां पर देश और प्रजातंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हुए हैं। हम उन लोगों को हराने के लिए एक साथ आए हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।