CM हिमंत बिश्व शर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए .... दिल्ली को लंदन जैसा बनाने के वादे की याद दिलाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM हिमंत बिश्व शर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए …. दिल्ली को लंदन जैसा बनाने के वादे की याद दिलाई

असम के मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली के समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर ताजा हमला बोलते हुए रविवार को दावा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने अपने दिल्ली के समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर ताजा हमला बोलते हुए रविवार को दावा किया कि केजरीवाल दिल्ली को लंदन या पेरिस बनाने का अपना वादा पूरा नहीं कर पाए, जिसके बाद वह “राष्ट्रीय राजधानी की तुलना छोटे नगरों से कर रहे हैं।”शर्मा  ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने असम का दौरा करने की इच्छा अब जताई है और उन्होंने उस समय असम आने को नहीं कहा जब राज्य बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहा था।दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी जंग का सिलसिला तब शुरू हुआ जब केजरीवाल ने ट्विटर पर एक खबर साझा की, जिसमें कहा गया था कि खराब नतीजे आने की वजह से असम सरकार ने 34 स्कूल बंद कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक ने यह खबर साझा करते हुए कहा था कि स्कूल बंद करना कोई समाधान नहीं है।
ट्वीट कर घेरा केजरीवाल को   

शर्मा ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया, “आप दिल्ली को लंदन और पेरिस बनाने का वादा कर सत्ता में आए थे, क्या आपको याद है केजरीवाल जी?”उन्होंने कहा, “जब आप कुछ कर नहीं सके तब आपने दिल्ली की तुलना असम और पूर्वोत्तर राज्यों से करनी शुरू कर दी।” शर्मा ने कहा कि जब भाजपा दिल्ली जैसे शहर में सत्ता में आएगी तो वह उसे दुनिया का सबसे समृद्ध नगर बनाएगी।केजरीवाल के असम दौरे की खबरों पर शर्मा ने कहा, “मुझे दुख है कि आपके मन में असम आने की इच्छा तब पैदा नहीं हुई जब असम के लोग बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहे थे।” उन्होंने कहा, “और हां, आपके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को असम से निमंत्रण भेजा गया है।”शर्मा परोक्ष रूप से यहां की एक अदालत द्वारा सिसोदिया को भेजे गए सम्मन का हवाला दे रहे थे। असम के मुख्यमंत्री ने सिसोदिया के विरुद्ध मानहानि का दावा किया था, जिस पर अदालत ने सिसोदिया को 28 सितंबर को पेश होने के लिये सम्मन जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।