चीनी PLA ने अरुणाचल से 'लापता' लड़के का लगाया पता, भारतीय सेना को किया सूचित, जानें क्या कहा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चीनी PLA ने अरुणाचल से ‘लापता’ लड़के का लगाया पता, भारतीय सेना को किया सूचित, जानें क्या कहा?

भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश का एक युवक जो अपने गांव से “लापता” हो

भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश का एक युवक जो अपने गांव से “लापता” हो गया था, उसे चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने ढूंढ लिया है। तेजपुर के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने एक बयान में कहा, “चीनी सेना ने हमें बताया है कि उन्हें अरुणाचल प्रदेश का एक लापता लड़का मिल गया है और उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।” 
तपीर गाओ ने चीन पर लगाया था लड़के के अपहरण का आरोप
अरुणाचल प्रदेश के सियुंगला के लुंगटा जोर इलाके के रहने वाले 17 वर्षीय मिराम तारन के रूप में पहचाने जाने वाला युवक मंगलवार 18 जनवरी को कथित तौर पर लापता हो गया था। राज्य के सांसद तपीर गाओ ने आरोप लगाया कि पीएलए ने भारतीय क्षेत्र के अंदर से मिराम टैरोन का अपहरण किया था। उन्होंने कहा “चीनी #PLA ने जिदो गांव के 17 साल के मिराम टैरोन का अपहरण कर लिया है। तपीर गाओ ने दावा किया कि यह घटना उस जगह के पास हुई जहां से त्सांगपो नदी अरुणाचल प्रदेश में भारत में प्रवेश करती है। 
विपक्ष कर रही PM मोदी की चुप्पी पर सवाल 
इसके बाद, भारतीय सेना ने लड़के के ठिकाने के बारे में पीएलए से संपर्क किया। बता दें की इस मामले पर देश में राजनीति भी तेज हो गयी थी और विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था, ‘गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाज्ञ विधाता का चीन ने अपहरण किया है। हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़गे, हार नहीं मानेंगे। प्रधानमंत्री की बुज़दिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फर्क नहीं पड़ता।’ 

‘अमर जवान ज्योति’ को युद्ध स्मारक ले जाने के फैसले का अखिलेश ने किया विरोध, देशवासियों से की ये अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।