मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल PM मोदी से करेंगे मुलाकात, कोरोना समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल PM मोदी से करेंगे मुलाकात, कोरोना समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कोरोना और राज्य से

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कोरोना और राज्य से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौहान की कल दिल्ली में मोदी से मुलाकात निर्धारित है। 
चौहान राज्य में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए किए गए उपायों, मौजूदा स्थिति और आगामी समय में तीसरी लहर की आशंका के बीच उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी देंगे। सूत्रों ने कहा कि चौहान राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में अवगत कराएंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान राज्य से जुड़ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।
इसके पहले आज यहां श्री चौहान ने राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की शुरूआत में मंत्रियों को संबोधित किया। उन्होंने इसी दौरान प्रधानमंत्री से प्रस्तावित मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श और सिफारिश देने के लिए गठित किए गए मंत्री समूह की बैठकें शीघ, आयोजित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।