PM मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की शिरकत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की शिरकत

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने यहां अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 100 छात्रों और शिक्षकों के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता की। ‘परीक्षा पे चर्चा’ वार्षिक संवाद के छठे संस्करण के दौरान छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि छात्रों को अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा मोदी ने परीक्षाओं में अनुचित प्रथाओं के इस्तेमाल के खिलाफ भी दृढ़ता से बात की।
1674816749 untitled 2 copy.jpg422222
ट्वीट में क्या लिखे चौहान
चौहान और छात्रों को ध्यान से प्रधानमंत्री की बातें सुनते देखा गया। कार्यक्रम के बाद चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ में आपके द्वारा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन से न केवल बच्चों का तनाव दूर हुआ है, बल्कि आत्मविश्वास में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
आनंद और प्रसन्नता से परीक्षा में भाग लें
आपके स्नेहिल मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’’ चौहान ने आगे लिखा, ‘‘मेरे बेटे-बेटियों, आप अपनी स्वाभाविक प्रतिभा का प्रकटीकरण कीजिये। आनंद और प्रसन्नता से परीक्षा में भाग लेंगे, तो मुझे लगता है कि परिणाम बहुत बेहतर आयेंगे। मैं आपको परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।’’
परीक्षा पे चर्चा’’ में 38 लाख छात्रों ने लिया भाग
‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ में भाग लेने के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, छात्रों का पंजीकरण पिछले साल की तुलना में कम से कम 15 लाख अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।