Snapinsta.app 452480401 18347879104113924 276744278300403118 n 1080

Snapinsta.app 452396256 18347879095113924 646642029923161531 n 1080

Snapinsta.app 452632322 18347879086113924 4636304324393927014 n 1080

भारतीय पेसर ने पिछले साल दिसंबर में मेघना से सगाई की थी और अब उन्होंने शादी कर ली है। उन्हें शादी की बधाई उनके साथी खिलाड़ी जयदेव उनादकट ने भी दी, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।



Chetan Sakariya ने मेघना जामबूचा से रचाई शादी

दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को शादी की बधाई जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रिय चेतन, करियर के शुरुआत से ही मैंने आपको कुछ शानदार स्पेल डालते हुए और मैच जिताते हुए देखा है, लेकिन जाहिर तौर पर यह आपकी ज़िंदगी का सबसे लंबा और अहम स्पेल होगा। मैं आपको दोनों के लिए खुशियों से भरी संगति का कामना करता हूं।