केंद्र सरकार ने दिया किसानों को तोहफा,MSP में करी बढ़ोतरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्र सरकार ने दिया किसानों को तोहफा,MSP में करी बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने बुधवार को हुए बैठक में खरीफ फसलों पर MSP बढ़ाने का फैसला लिया है। अब

केंद्र सरकार ने बुधवार को हुए बैठक में खरीफ फसलों पर MSP बढ़ाने का फैसला लिया है। अब किसान नई कीमतों पर अपनी फसल को बेच सकेंगे ,जिससे उन्हें कमाई में अच्छा खासा मुनाफा होगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि तिल के दाम में 523 रुपये की बढ़ोतरी होगी। मूंग पर प्रति क्विंटल पर  480 रुपये की बढ़ोतरी होगी जबकि ,सूरजमुखी पर 358 रुपये प्रति क्विंटल है। मूंगफली पर 300 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। कैबिनेट की बैठक में 17 खरीफ फसलों को नई MSP की मंज़ूरी दी गई है। 
जानिए MSP क्या होता है,
 एमएसपी वह न्यूनतम समर्थन मूल्य है जो किसानों को उनकी फसल पर मिलता है। चाहे मार्किट में फ़सल की कीमत कुछ भी हो किसानों को तय MSP पर ही कीमत मिलती है। सरकार हर  सीजन से पहले सीएसीपी यानी कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइजेस की सिफारिश पर एमएसपी तय करती है। खरीफ के अंदर  धान (चावल), मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उडद, तुअर, कुल्थी, जूट, सन, कपास आदि जैसे फसल आते है । खरीफ की फसलें जून जुलाई में बोई जाती हैं और सितंबर-अक्टूबर में इनकी कटाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।