केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अगले हफ्ते जल्द मिल सकती है एक बड़ी खुशखबरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अगले हफ्ते जल्द मिल सकती है एक बड़ी खुशखबरी

मोदी सरकार (Modi Government) अगस्त के पहले हफ्ते में महंगाई भत्ते यानी DA में बढ़ोतरी का ऐलान कर

केंद्रीय कर्मचारियों (Cenral Employess) को जल्द ही मोदी सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। ऐसी ख़बरें सामने आ रही है कि मोदी सरकार (Modi Government) अगस्त के पहले हफ्ते में महंगाई भत्ते यानी DA में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। देशभर में महंगाई (Inflation) के उच्च स्तर को देखते हुए ये लगभग तय माना जा रहा है कि कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है।
अगर ख़बरों की की मानें तो अगस्त के शुरूआती हफ्ते में होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी पर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि सरकार साल में दो बार कर्मचारियों के DA में महंगाई को देखते हुए बढ़ोतरी करती है। इस साल की पहली बढ़ोतरी की जा चुकी है और अब दूसरी बढ़ोतरी भी जल्द होती नजर आ रहा है। मोदी सरकार ने इसी साल डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था।
देशभर में Inflation यानी महंगाई काफी समय से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा तय किए गए मानकों के ऊपर बनी हुई है। आरबीआई ने महंगाई दर (Inflation Rate) का मानक 2 से 6 फीसदी निर्धारित किया है. जबकि फिलहाल खुदरा महंगाई 7.01 फीसदी पर है। अब इस बढ़ती महंगाई में केंद्रीय कर्मचारियों को राहत देने के लिए मोदी सरकार महंगाई भत्ते को लेकर जल्द कोई फैसला ले सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी डीए में बढ़ोतरी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दे की फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी के हिसाब से DA मिल रहा है और अगर मोदी सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है तो इसका सीधा-सीधा फायदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों (Cenral Employess) और 65 लाख पेंशनर्स (Pensioners) को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।