केंद्र का दावा- राज्यों को अब तक मिली 24 करोड़ से अधिक टीकों की डोज, 1.19 करोड़ खुराक अब भी उपलब्ध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्र का दावा- राज्यों को अब तक मिली 24 करोड़ से अधिक टीकों की डोज, 1.19 करोड़ खुराक अब भी उपलब्ध

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1.19 करोड़ से अधिक खुराकें

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1.19 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना बाकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में बताया। भारत सरकार की ओर से (निशुल्क माध्यम से) और सीधे राज्य खरीद श्रेणी के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 24 करोड़ से अधिक खुराकें दी गयी हैं। मंत्रालय ने बताया कि इनमें से बर्बाद हुए टीके समेत कुल 23,47,43,489 खुराकों की खपत हुई है।
मंत्रालय के अनुसार, ‘‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1,19,46,925 खुराकें उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना बाकी है।’’ अगर बात करें देश में आए कोरोना मामलों की तो भारत में 63 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम मामले सामने आए और नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई है। 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 दिन बाद 24 घंटे में सबसे कम 86,498 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,96,473 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।