पठान फिल्म के विवादित गाने को हटाने का विकल्प सेंसर बोर्ड के पास : उमा भारती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पठान फिल्म के विवादित गाने को हटाने का विकल्प सेंसर बोर्ड के पास : उमा भारती

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बुधवार को कहा कि सेंसर बोर्ड के पास आगामी

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बुधवार को कहा कि सेंसर बोर्ड के पास आगामी हिंदी फिल्म ‘पठान’ से विवादास्पद ‘बेशर्म रंग’ गीत को हटाने का विकल्प अब भी है। उन्होंने कहा कि अभिनेता ‘‘शाहरुख खान उनके खिलाफ इतनी नफरत के लिए खुद जिम्मेदार’’ हैं।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म का एक गाना ‘बेशर्म रंग’ शीर्षक से हाल में रिलीज़ किया गया था, जिसके बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने वीडियो में पादुकोण को भगवा रंग के कपड़े पहने दिखाए जाने पर गुस्सा व्यक्त किया।
गाने को लेकर विवाद के बीच कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा खान को पाकिस्तान जाने के लिए कहने से जुड़े सवाल के जवाब में भारती ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘उनके खिलाफ इतनी नफरत के लिए खुद शाहरुख जिम्मेदार हैं क्योंकि शाहरुख, सैफ (सैफ अली खान) और आमिर खान ने एक बार कहा था कि उन्हें भारत में डर लगता है लेकिन नूपुर शर्मा (पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी के लिए निलंबित भाजपा प्रवक्ता) के प्रकरण के बाद जब लोगों के गले काटे गए तो वे एक बार भी नहीं बोले। उन्होंने मौका गंवा दिया।’’
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे लोगों को लगता है कि वे (खान) कट्टरपंथियों की गतिविधियों का विरोध नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए उन्होंने लोगों का विश्वास खो दिया है।’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिल्म से गाने को हटाना सेंसर बोर्ड के हाथ में है।
भारती ने कहा कि 1947 में विभाजन के समय भारत में रहने वाले केवल 2.5 प्रतिशत मुसलमान ही पाकिस्तान गए थे।
भाजपा नेता ने कहा कि जो मुसलमान भारत में रह गए, वे कहते हैं कि वे यहां हिंदू पड़ोसियों के साथ सुरक्षित महसूस करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए जो लोग वहां जाना चाहते हैं उन्हें यह तय करना होगा कि क्या वे वहां (पाकिस्तान में) सुरक्षित रहेंगे। क्या उन्हें यहां जैसी बोलने की आजादी और जीने की आजादी पाकिस्तान में मिलेगी? इससे (भारत में) ज्यादा सुरक्षा और कहां होगी?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।