देश में आतंक का माहौल फिरसे छाने वाला था की उससे पहले ही 5 संदिग्ध आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जी आपने सही सुना ये खबर बेंगलुरु की है जहां सेन्ट्रल क्राइम ब्रांच के ख़ुफ़िया ऑपरेशन में 5 आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. बता दें की इन आतंकियों के पास से कई विस्फोटक सामग्री भी पाई गयी है. जिसे देखकर ये तो साफ़ है की ये उग्रवादी देश में किसी बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने वाले थे. मिडिया रिपोर्ट की माने तो इन लोगों को देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के शक के कारण गिरफ्तार किया गया है.
2 संदिग्ध और हैं शामिल!
CCB ने CID एक साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन की तैयारी में लगे हुए थे, जहां उन्होंने जुनैद, उमर और सोहेल समेत 5 संदिग्धों को अपनी गिरफ्त में लिया है. उनके मोबाइल फ़ोन के साथ-साथ उनकी कई चीजों को ज़ब्त कर लिया गया है. हाल-फिलहाल में CCB अभी इन लोगों से पूछताछ कर रही है. ख़बरों की माने तो पुलिस को शक है की इन आरोपियों के अलावा भी 2 और लोग शामिल है. जिसकी तलाश में पुलिस ने छान-बीन जारी कर दी है.
बेंगलुरु में करने वाले थे विस्फोट
जितने भी संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, वो अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. पूछताछ और जांच पड़ताल में एक और बात सामने आई है जिसको सुनने के बाद शायद आप इस बात पर यकीन ही नहीं करेंगे. जी हाँ ये पांचो आरोपी साल 2017 में हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए थे. जिसकी वजह से वो परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद थे. वहीँ पर ये पाँचों लोग आतंवादियों के संपर्क में आये. CCB को शक है की ये लोग बेंगलुरु में एक बड़े विस्फोट की योजना बना रहे थे.
ये विस्फोटक सामान हुए बरामद
सेन्ट्रल क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इन सभी संदिग्धों के पास से 4 वॉकी-टॉकी, गोला-बारूद और 7-पिस्टल समेत कई अन्य विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किये गए हैं. इन पांचो लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर ली गयी है. साथ ही फरार लोगों को भी ढूंढना शुरू कर दिया गया है.पूछताछ के ज़रिये पता चला है की इस गैंग में 10 और लोग भी शामिल है.
कर्नाटक को बताया आतंकियों का अड्डा-BJP
कर्णाटक में ये पहला ऐसा मामला नहीं है जब यहां से कई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. और इसी के चलते बीजेपी विधायक आर. अशोक ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी में कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा है की कर्नाटक अब आतंकियों का अड्डा बनता जा रहा है. सरकार यहां अच्छे से काम नहीं कर रही है”. यही नहीं बल्कि उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस ने पीएफआई, केएफडी के साथ कई मुस्लिम संगठनों पर दर्ज मुकदमों को वापस ले रखा है. उन्होंने एक बड़ी बात कही की “मैं केंद्र सरकार से ये अपील करता हूं कि कर्नाटक को बचा लें”.