केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के चिटफंड घोटाला मामले में संलिप्तता के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार सुमन चट्टोपाध्याय को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
चट्टोपाध्याय प्रमुख बांग्ला दैनिक ’ई समय‘ के संपादक हैं। चट्टोपाध्याय पर आरोप है कि उन्होंने कुछ चिट फंड मालिकों से पैसे लिए थे।
महागठबंधन में शामिल हुए कुशवाहा, कहा – राहुल और लालू ने उदारता दिखाई
अधिकारियों ने बताय कि उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए ब्यूरो के कोलकाता कार्यालय में बुलाया गया था जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था।