CBI को मिली बड़ी कामयाबी, उत्तर रेलवे के एक इंजीनियर को दबोचा, दो करोड़ रूपए किए बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CBI को मिली बड़ी कामयाबी, उत्तर रेलवे के एक इंजीनियर को दबोचा, दो करोड़ रूपए किए बरामद

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने रिश्वत के मामले में उत्तर रेलवे के एक

मंगलवार को सीबीआई को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमे उन्होंने उत्तरी रेलवे के एक उप मुख्य अभियंता को मुख्य तौर से गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई को खबर थी कि इस अरूण कुमार मित्तल  के पास अवैध धन रखे हुए है जिसके बाद ही रेड की गई और तकरीबन 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति व्यापक तौर से बरामद कि गई है। 
उत्तर रेलवे के अधिकारी के पास दो करोड़ रूपये बरामद
 मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान लखनऊ में तैनात अरुण कुमार मित्तल के रूप में हुई है। सीबीआई ने कहा, आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान के दौरान हमने एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। दूसरे ठिकाने से 38 लाख रुपये कैश भी बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में 1.13 करोड़ रुपये मिले हैं। जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अधिकांश राशि कथित तौर पर विभिन्न बैंक खातों में नकद में जमा की गई थी।
Bribery Case : CBI ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को 1 करोड़ की रिश्‍वत लेते  किया गिरफ्तार, 20 स्थानों पर छापेमारी - CBI arrests senior railways  official in 1 crore RS bribery case
सीबीआई ने बरामद किए इतनी भारी मात्रा में सोना, आभूषण
11 लाख रुपये के सोने के आभूषण, विभिन्न संपत्ति से संबंधित दस्तावेज और रेलवे ठेकेदारों सहित विभिन्न पार्टियों से जुड़े मौद्रिक लेनदेन भी बरामद किए गए हैं। लखनऊ के चारबाग में परियोजना कार्य में लगी अपनी फर्म के बिल पास करने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने के आरोप में आरोपी के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये का अनुचित लाभ मांगने और स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।