जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस ने घेरा, कहा- चीनी अतिक्रमणों के खिलाफ भी ऐसा ऐक्शन ले सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस ने घेरा, कहा- चीनी अतिक्रमणों के खिलाफ भी ऐसा ऐक्शन ले सरकार

देश की सर्वोच्च अदालत, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली के जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी एमसीडी ने बुधवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर की सख्त कार्रवाई की। जहां पर पुलिस भी भारी बंदोबस्त के साथ मौजूद रही। तो वहीं, दूसरी तरफ, देश की सर्वोच्च अदालत, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली के जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई जारी रही। इसको लेकर कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला और इसे ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना’ करार दिया। 
ये एक खतरनाक मिसाल है 
इसके साथ ही कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में चीनी अतिक्रमणों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई करने को कहा।कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी कार्रवाई जारी है। ये एक खतरनाक मिसाल है। हमारे संविधान की खातिर कानून की महिमा को बनाए रखने के लिए कोर्ट को कड़ा कदम उठाना होगा।  

जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर SC ने लगाई ब्रेक, ‘यथास्थिति’ बनाए रखने का दिया आदेश

एससी के आदेश के बावजूद चलती रही उत्तरी निगम की कार्रवाई 
वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे को बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष जहांगीरपुरी में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद, नगर निगम ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी है।  
उन्होंने शीर्ष अदालत से आग्रह किया कि वह महासचिव को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), मेयर एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस आयुक्त को अदालत के आदेश के बारे में बताने के लिए कहें। दवे ने कहा कि यह जानते हुए भी कि शीर्ष अदालत ने ध्वस्तीकरण को रोक दिया है, बावजूद इसके वह नहीं रुक रहे हैं। इससे गलत संदेश जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।