Budget Session : PM मोदी ने खास अंदाज में संसद में ली एंट्री पहनी प्लास्टिक बोतलों से बनी नीले रंग की जैकेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Budget Session : PM मोदी ने खास अंदाज में संसद में ली एंट्री पहनी प्लास्टिक बोतलों से बनी नीले रंग की जैकेट

संसद का बजट सत्र शुरू हो चूका है और उसके साथ हाई वोलटेज ड्रामा के भी शुरआत हो

संसद का बजट सत्र शुरू हो चूका है और उसके साथ हाई वोलटेज ड्रामा के भी शुरआत हो गई है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री भी संसद में बोलने वाली है, लेकिन इस बार पीएम  मोदी की जैकेट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा। पीएम मोदी द्वारा पहनी गई नीले रंग की जैकेट प्लास्टिक की बोतलों से बनाई गई है। फिलहाल संसद का बजट सत्र जारी है।  इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को खास नीले रंग की जैकेट पहनकर संसद पहुंचे।
 1675844626 untitled project (9)

PM मोदी ने पहनी दुनिया की सबसे खास जैकेट
बता दें ये जैकेट प्लास्टिक की बोतलों PET को रिसाइकल कर बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक इस जैकेट को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम मोदी को इंडिया ‘एनर्जी वीक’ में गिफ्ट के तौर पर दी थी। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन करने पहुंचे थे ऐसे में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से ये जैकेट पीएम मोदी को गिफ्ट की थी।  खास बात ये है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने दस करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है।  
1675844709 untitled project (10)
प्लास्टिक की बोतलों से बनाई गई यूनिफार्म 
साथ ही साथ पेट्रोल पंप पर असिस्टेंट्स को यही जैकेट दी जाएंगी। बात अब हम बजट सत्र कि कर लेते है।  आज पीएम मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी और  उन्होंने अडानी के मुद्दे पर पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढ़ाई साल में 13 गुना बढ़ गई. 2014 में 50,000 करोड़ की थी वह 2019 में एक लाख करोड़ की हो गई, परन्तु आज कि सबसे खास बात पीएम मोदी कि जैकेट रही। पीएम मोदी कि द्वारा पहनी गई जैकेट प्रयावण को बचने का संदेश भी दे रही जो केवल भारत ही नहीं दुनिया के लिए एक अहम मुद्धा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।